आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस हुई सख्त रंगदारी मांगने वाला 25000 का इनामियां आरोपी हुआ गिरफ्तार

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ शहर एक निजी स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगने वाले 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रबंधक आलोक मिश्रा पुत्र दिनेश चन्द्र मिश्रा निवासी सराय मन्दराज ने स्थानीय थाने पर शिकायत किया गया कि पीयुष उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय व जगदीश उपाध्याय पुत्र जोधा उपाध्याय साकिनान छोटी हरैया ने जाने से मारने की धमकी देते हुये रंगदारी मांगी है।

पुनः धमकी देते हुये दिनांक 26 नवम्बर तक 3 लाख रु0 रंगदारी नही दिए तो जान से मारकर खत्म कर देने की धमकी दी। पुलिस ने इस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जगदीश उपाध्याय पुत्र जोधा उपाध्याय को अवैध तमन्चा व 06 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दे की शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय ने आरोपी पीयूष उपाध्याय उर्फ पीयूष रंजन उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय निवासी छोटी हरैया को मुखबिर की सूचना पर बाग लखराव पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पीयूष उपाध्याय हिस्ट्रीशीट है जिसके उपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसके खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्जनभर मुकदमे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!