आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह शातिर अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में देवरिया निवासी युवक की हत्या कर शव अहरौला थाना क्षेत्र में फेकने की घटना में वांछित एक अभियुक्त जहां पुलिस की गोली से घायल हुआ तो वहीं उसके दो साथी गिरफ्तार कर लिए गए। घायल को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया।मौके से पुलिस ने तमंचा कारतूस व मृत युवक की कार को भी बदमाशों के पास से बरामद कर लिया है।
देवरिया जिले के मारल थाना अंतर्गत कपरियापार गांव निवासी दुर्गेश मिश्रा की लाश बीते 14 अक्टूबर की सुबह अहरौला थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में लहुलुहान हाल में पड़ी मिली थी। राहगीरों ने शव देखा तो सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया था। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर थाने पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान किया था। परिजनो ने बताया था कि मृतक प्रयागराज में रह कर पढ़ाई करता था और अपने मामा के साथ रह कर उनकी कार चला कर अपना भरण पोषण भी करता था। 13 अक्टूबर को वह प्रयागराज से सवारी लेकर कहीं जाने के लिए निकला था। लेकिन लापता था। परिजनों ने कार गायब होने की भी बात कही।
इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी की कवायद में जुट गई।शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दुर्वासा-गहजी मार्ग पर कार सवार कुछ युवक मौजूद है। जो कार खड़ी है वह संभवत: देवरिया निवासी युवक की है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही कार सवार युवकों ने पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान अंकित सिंह निवासी लहुंआकला थाना कोतवाली देवगांव के रूप में की गई। पकड़े गए उसके साथियों के नाम नवनीत सिंह व निशांत सिंह बताया गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं पकड़े गए अन्य बदमाशों से पूछताछ की कवायद में जुटी है। मौके से पुलिस ने मृत देवरिया निवासी युवक से छीनी गई कार के साथ ही तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।