आजमगढ़ : पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ (उ0प्र0) के पत्र एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पत्र द्वारा अवगत कराया गया कि पासपोर्ट आवेदक शम्भू कुमार यादव पुत्र शक्कल यादव निवासी मिर्जापुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा विभिन्न कूट रचित दस्तावेज के अधार पर कई पासपोर्ट बनवाये गये हैं।
जिसका पासपोर्ट नं0 क्रमशः 1.V5829236 2.T7630346 है। आवेदक द्वारा कूटरचना के आधार पर बनवाये गये पासपोर्ट अन्तर्गत धारा 420/465/468/471 भादवि व 12 पासपोर्ट एक्ट 1967 का दण्डनीय अपराध कारित किया गया है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 359/2023 धारा 420,465,468,471 भादवि व 12 पासपोर्ट एक्ट 1967 बनाम अभियुक्त शम्भू कुमार यादव पुत्र शक्कल यादव निवासी मिर्जापुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त शम्भु यादव पुत्र रामसकल यादव सा0 मिर्जापुर थाना मुबारकपुर आजमगढ को बरामदपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।