आजमगढ़ में एक बार फिर एक मंदिर में मूर्ति के दूध पीने की घटना सामने आ रही है। आजमगढ़ शहर से करीब 6 किमी पश्चिमी क्षेत्र में किशुनदासपुर क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में शनिवार की शाम को भगवान शंकर के साथ स्थापित नंदी जी की प्रतिमा के दूध पीने की जानकारी जैसे ही आसपास के क्षेत्रों में पहुंची लोग बर्तनों में दूध लेकर मंदिर में पहुंचने लगे। खासकर महिलाओं में इसको लेकर होड़ थी। कुछ ही दिन में मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और दूध पिलाने के लिए लोग लालायित दिखाई देने लगे।
दूध से भरे चम्मच के नंदी की प्रतिमा के मुंह की तरफ ले जाते हुए लोग कहने लगे कि दूध सारा खत्म हो जा रहा है। हालांकि ऐसी कई घटनाएं पहले भी कई मंदिरों में हुई हैं और इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। पहले भी वैज्ञानिकों ने कहा है कि तरल पदार्थ सोखने की पत्थर की क्षमता के चलते भी ऐसा होता है लेकिन यहां किशुनदासपुर में आस्था के चलते लोगों की भीड़ लगी हुई थी और सभी भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए लालायित दिखाई दिए।