आजमगढ़ में काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड की नई शाखा मुबारकपुर में हुई शुरुआत

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड की नई शाखा मुबारकपुर में खुलने से क्षेत्रवासियों को बैंक के संबंधित सभी सुविधाएं मिलने लगी है। जिसकी उन्हें कई वर्षों से इंतजार था। बता दें कि काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड बैंकिंग की एक निधि व्यवस्था है। जो अपने कस्टमर्स को बचत खाता, डेली बेसिस बचत खाता , एटीएम कार्ड, क्यूआर कोड, मोबाइल एप्लीकेशन, नेट बैंकिंग, एफडी, पेंशन प्लान ,लोन इत्यादि सुविधाएं है।

काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड में दिखने वाली एक अलग पहचान यह भी है। कि इस संस्था के सेल्स इंप्लाइज जमीनी स्तर पर पहुंचकर लोगों को अपने बैंकिंग सिस्टम से जोड़ते हैं। और कस्टमर के घर तक सभी बैंक की सुविधाओं को पहुंचाते है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन रवि प्रकाश तिवारी जी ने फीता काटकर मुबारकपुर में अपने नई शाखा की नई शुरुआत की एवं मुख्य अतिथि के रूप में हरिराम यादव (सीईओ), मैनेजिंग डायरेक्टर- सुशील पांडे, हरिकेश यादव, बिनद्रेश यादव रहे। मौके पर जेड बीएम- रामसमुझ यादव, एचआर मैनेजर- राहुल जायसवाल व योगेश विश्वकर्मा, वेद सिंह ब्रांच सेल्स मैनेजर, दानिश उस्मानी टीम सेल्स मैनेजर, व मुबारकपुर ब्रांच के व्यवस्थापक -सबा परवीन, अभिलाष वर्मा ,समीम अख्तर, आबिद अहमद, पूनम शर्मा व सुफियान अहमद के साथ साथ सेल्स टीम व ब्रांच के लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!