आजमगढ़ कुछ दिन की छुट्टी के बाद आजमगढ़ ड्यूटी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आते ही अलग ही धमक दिखाई। उन्होंने आजमगढ़ की कानून व्यवस्था और पुलिस सक्रियता का पेंच कसते हुए कई कार्रवाइया की हैं।मंगलवार को जहां सुबह उन्होंने 10:00 पुलिस ऑफिस पहुंचते ही दोनों मुख्य गेट को बंद करा दिया और अंदर उपस्थित कर्मचारियों की मौजूदगी की जांच पड़ताल की एसपी के तेवर देखते ही जहां बाहर रहे पुलिसकर्मियों की घिग्घी बंध गई। आनन फानन में कई अगल बगल की बाउंड्री पार कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे।जिसमें 1 सिपाही का फोटो बाउंड्री कूदते हुए वायरल हो गया। बुधवार को भी एसपी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई SO पर गाज गिराई एक को सस्पेंड भी किया।