आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई,लापरवाही पर चार थानाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने एक तरफ जहां विभाग में फेरबदल की वहीं इनमें से चार थाना अध्यक्षों को लापरवाही पर हटाया है। थानाध्यक्ष पवई – रमेश कुमार को धर्मांतरण से सम्बन्धित प्रकरण में अभिसूचना संकलन में शिथिलता बरतने, कार्यवाही में लापरवाही, टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध शून्य कार्यवाही करने पर दोषी पाये जाने पर निलम्बित किया गया। थानाध्यक्ष महाराजगंज, कमलकांत वर्मा को भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में लापरवाही बरतने, टॉप-10 अपराधियों, गैंगेस्टर, गैंग पंजीकरण व 14 (1) की कार्यवाही में बार- बार निर्देश के बावजूद भी कार्यवाही न करने व लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष पद से परिवर्तित किया गया है। वहीं थानाप्रभारी निजामाबाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह को डबल मर्डर के अनावरण में संतोषजनक प्रयास न करने एवं महिला सम्बन्धित अपराध में शिथिलता परीलक्षित होने के कारण थानाप्रभारी पद से परिवर्तित किया गया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक अहरौला- योगेन्द्र बहादुर सिंह को जहरखुरानी, पशुतस्करी, अभ्यस्त एवं टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही न किए जाने व गैंगेस्टर में अपेक्षित कार्यवाही न किए जाने के कारण परिवर्तित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!