आजमगढ़ जिले में भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर पहुंच गई है। इन दिनों हिंदूवादी संगठन और भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता आमने सामने हो गए हैं। बता देगी कि एक तरफ भाजपा नेता ने हिन्दू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया है। तो दूसरी तरफ हिन्दू संगठनों ने भी भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष समेत 6 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा नेताओं ने भाजपा नेताओं पर जिला अस्पताल में दलाली कराने व उनको संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है।
हिंदू जागरण मंच और अन्य हिंदू संगठनों ने लगातार जिला अस्पताल में हो रहे गरीबों के साथ अत्याचार और दलालों के खिलाफ आ रही शिकायत के बाद मोर्चा खोला था। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह पालीवाल का आरोप था। कि उनका एक पदाधिकारी चिकित्सक से मिलने पहुंचा तो पर्चा वहां एक दलाल ने पकड़ लिया और धमकी भी दी। जिसके बाद हिन्दू जागरूरण मंच के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह ने पुलिस चौकी बलरामपुर में फोन किया और पुलिस दलालों को उठा ले गई।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता मंयक गुप्ता जो मेडिकल हाल संचालक भी हैं। उस दलाल का बीच बचाव करते हुए बलरामपुर पुलिस चौकी पर पहुचें और वहा पर भी उन्होंने हमारे पदाधिकारी के लिए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया और उन्हें मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस मामले में मयंक गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष के दबाव में उनके कई पदाधिकारियों के उपर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करा दिया गया। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी के बाद हिन्दू जागरण मंच व भाजपा के कार्यकर्ता रविवार को हिंदूवादी नेता राधामोहन गोयल के नेतृत्व में कोतवाली में पहुंचे और भाजपा के कोषाध्यक्ष और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।