आजमगढ़ धर्मांतरण पर क़ानून बनने के बाद भी धर्म परिवर्तन को लेकर आये दिन मामले सामने आ रहे हैं। ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का खेल तेज़ी से अभी भी चल रहा है। ऐसा ही दो मामला आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र व दूसरा थाना महराजगंज अंतर्गत आया जहां धर्मान्तरण का खेल चल रहा था। जिसकी सूचना हिन्दू संघठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चल रही चंगाई सभा को रुकवाया गया। वहीं मौके से 2 पुस्तक बरामद किया गया है और पति-पत्नी समेत दूसरे स्थान से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
आपको बता दे की आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र का मामला है जहां शिकायतकर्ता जित्तू सोनकर निवासी ग्राम सराय मंदराज थाना कोतवाली का निवासी के अनुसार आज सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम पाण्डेयचौर थाना कन्धरापुर में सत्संग चल रहा है। जिसको सुनने के लिए मैं वहाँ पहुंचा तो देखा की राजेश कुमार एवं उनकी पत्नी इंदुबाला के साथ कुछ अन्य लोगों द्वारा अपने घर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चो को जुटाकर अन्ध विश्वास और भूतप्रेत के नाम पर ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा। हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करते हुए ईसा मशीह का गुणगान किया जा रहा था। जिसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए राजेश कुमार द्वारा कहा गया ईसाई बन जाओ और तो जो कहोगे दिया जायेगा, कुछ पैसे रख लो और शांत रहो अन्यथा तुम्हारे लिए सही नहीं रहेगा।
इसके बाद इसकी सूचना हिंदू संगठनों के माध्यम से पुलिस को दी गई। गोरक्षा संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया कि इस प्रकार के अन्धविश्वास, भूत-प्रेत ठीक करने के नाम पर हिन्दू माताओं व बहनों का धर्मान्तरण करवाया जाना अत्यंत निंदनीय है। ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे की जितने भी लोग इस प्रकार के कार्यों में लिप्त हैं, उनको कड़ा सन्देश दिया जा सके।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज़मगढ़ में आज धर्मांतरण संबंधित दो मामले आये है, एक कंधरापुर थाना अंतर्गत और दूसरा महराजगंज थाना अंतर्गत। कंधरापुर में पति राजेश कुमार व पत्नी इंदुबाला तथा थाना महराजगंज अंतर्गत एक और व्यक्ति अमरनाथ राजभर की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में पुलिस ने संबंधित थाने पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के अंतर्गत धारा 3/5(1) तथा भारतीय न्याय संहित 2023 अंतर्गत 351(2), 299 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कौन इनके पीछे है और कब से ये कार्य चल रहा है। इसमें illlegal फंडिंग की भी जांच की जायेगी।