आजमगढ़ के कंधरापुर थाना की पुलिस ने नई उम्र के बाइक लिफ्टर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 बाइक चोरी के मामलों का खुलासा कर 4 चोरी की बाइक को बरामद किया है। जबकि दो बाइक को अभियुक्तों ने बेचकर उसका पैसा आपस में बांट लिया।
इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि कंधरापुर थाना प्रभारी व टीम द्वारा चेकिंग के दौरान किशुनदासपुर सर्विस लेन की तरफ से आ रही 3 बाइक पर सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि पुलिस जब तीनों अभियुक्तों को रोकने का प्रयास की तो वह भागने लगे, लेकिन सेहदा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से तीनों को पकड़ लिया गया। एक अवैध असलहा भी एक अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया। इसके अलावा 4500 रुपए बरामद हुआ। तीनों बाइक का कागज नहीं दिखाई जाने पर जब जांच की गई और पूछताछ हुई तब चोरी की बात तीनों ने कबूली और उसके बाद तीन और बाइक चोरी की बात कबूल की। कुल 4 बाइक बरामद किया गया।
अभियुक्तों में मयंक यादव उम्र 19 वर्षीय निवासी कोलपुर थाना निजामाबाद, रजनीश कुमार उम्र 18 वर्षीय व शिवम कुमार उम्र 18 वर्षीय निवासीगण भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर है। 4 बरामद की गई बाइक की कीमत करीब ढाई लाख आंकी जा रही है पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला मित्र को दशहरा मेला घूमाने के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए उन्होंने फिलहाल इन बाइकों को कुछ दिन पहले चोरी किया था।