आजमगढ़ जन्म प्रमाण पत्र के फर्जीवाड़े का मामला अभी थमा भी नहीं कि जिले में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अवैध वसूली खूब हो रही है। इसकी हकीकत एक वायर वीडियो में देखने को मिली। जी हां वायरल वीडियो में एक युवक का पुराने जन्म प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के लिए जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से वसूली की जा रही है।
वीडियो में साफ सुनने में आ रहा कि कर्मचारी ने रुपये मांगे। जिसमें युवक ने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही तो कर्मचारी ने जवाब दिया कि घूस ऑनलाइन दियाला।
इस मामले में सीएमएस जिला महिला अस्पताल डा. विनय ने बताया कि कर्मचारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए यदि घूस मांगा जा रहा है तो ये गलत है। इसकी शिकायत मिलने पर जांच होगी। यदि दोषी पाया जाता है तो उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।