आजमगढ़ मामूली विवाद में हुई हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के जुनैदगंज चौराहे के समीप शुक्रवार को दिन में दो वाहनों के टच होने के विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ। एक पक्ष के बसपा नेता तरुण श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव जो कि बसपा पार्टी से जुड़े हैं। उनका कहना है कि वह जुनैदगंज से अपने घर बलरामपुर थाना कोतवाली की तरफ जा रहे थे। तभी जुनैदगंज चौराहे के पास उनके वाहन से रोशन यादव पुत्र जिद्दू यादव निवासी हरिहरपुर के वाहन से टच हुआ था। वहां पर रोशन यादव उतरकर विवाद करने लगा।

किसी प्रकार से बबलू श्रीवास्तव स्थानीय बलरामपुर पुलिस चौकी को सूचना देकर वहां से निकलकर अपने घर पहुंचे। तरुण श्रीवास्तव अपने घर पर पहुंच कर घटना की जानकारी दे पाते उससे पहले ही तरुण के बड़े भाई अरुण श्रीवास्तव घटना से अनजान जुनैदगंज स्थित अस्पताल जा रहे थे। तभी रोशन यादव, बच्चन यादव, बच्चन यादव के दो पुत्र सौरभ यादव व आशीष यादव, रामायन यादव, सुमित यादव समेत दस से बारह लोग हाकी डंडा व असलहा से लैस होकर अरुण श्रीवास्तव को बंधक बनाकर पास में ही हाते में ले गए। मारपीट की गई। सूचना पीड़ित परिजनों को भी दिलवाकर बुलवाया।

बबलू श्रीवास्तव के भतीजे बीजेपी से जुड़े हैं। इसके बाद मौके पर वरुण श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, गरुण श्रीवास्तव बीच बचाव को पहुंचे तो उनको भी बुरी तरह से मारा पीटा गया। आरोप है कि चार राउंड फायरिंग भी की जिससे पीड़ित बाल बाल बच गया। इसकी सूचना जैसे पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों को मिली तब कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों जुनैदगंज में चक्का जाम कर दिया।

मौके पर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी गौरव शर्मा, कोतवाल शशि मौली पांडेय फोर्स के साथ पहुंच गए। किसी प्रकार से लोगों को शांत कराया गया। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ ही जांच पड़ताल में जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!