आजमगढ़ : राजपेयजल व स्वच्छता मिशन टीम के द्वारा एक दिवासी कार्यसला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जल निगम के अधिशासि अभियंता हेमंत कुमार सिंह जी अति विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता सतेंद्र कुमार सिंह व DPMO से हरीशंकर् यादव जी ISA+ iec को देख रहे है शुभम कुमार जी CBMT से बिजय भारती जी प्रोजेक्ट मैनेजर ऋषभ सिंह MIS ko देख रहे है। सदिव् जी जल निगम लैब से चतुर्वेदी जी संदीप जी तथा सभा मे आये तमाम ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान व जलसखी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम कि उदैश्यो की विस्तृत जनकारि देते हुए रामप्रताप मौर्य जी ने कहा कार्यक्रम के माध्यम से बड़े पैमाने पर पानी का दोहन हो रहा है इसमें कमी के साथ जन जगरुकता आयेगी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए सहायक अभियंता सतेंद्र जी ने कहा IEC के गति बिधियों से लोगो के जीवन मे बड़े पैमाने पर परिवर्तन आयेगा सभा को संबोधित करते हुए DC हरिसंकर यादव जी ने कहा की पहले गाँव वही बसा करते थे जहा पानी की अधिकता होती थी और आज हम पानी के अस्तित्व को भूलते जा रहे है। हम पानी को बचा सकते है। लेकिन बना नही सकते है।
इसलिए हमें पानी की बचत करना चाहिए इस कार्यक्रम के आयोजक जानकी प्रसाद मेमोरियल एंड एडुकेशनल ट्रस्ट के डिस्ट्रिक को-ओर्डिनेटर राहुल सिंह जी ने कहा ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए कार्यक्रम मे उपस्थित अपर डिस्ट्रिक को -ओर्डिनेटर पीयूष पाठक, राजीव कुमार ,राहुल सिंह , रंजीत, बृजेश, मुकेश, अंकित कुमार, अमृतलाल, एडिटर शहीद, रवि कुशवाहा, अभिषेक मल्ल, बिट्टू कुशवाहा तथा तमाम लोग कार्यक्रम मे उपस्थित थे।