आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरवा विषहम मोड पर शनिवार को सड़क के किनारे बाइक खड़ा कर दो युवक आपस में बात कर रहे थे कि तभी बिंद्रा बाजार से मेहनगर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े दोनों युवक बृजभान पुत्र रामकिशुन उम्र 22 वर्ष वह नंदन पुत्र राजेंद्र प्रसाद उम्र ओ लगभग 26 वर्ष निवासी मंगरवा रायपुर को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों के आते देख चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया घटना की सूचना पर परिजन सहित आसपास के लोगों के द्वारा घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मद पर ले गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय बृजभान पुत्र रामकिसुन कि रास्ते में मौत हो गई नंदन पुत्र राजेंद्र को आजमगढ़ के लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए। पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामकिशन गांव निवासी चालक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में लिखित तहरीर दे दिया है। थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है थाना अध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि वाहन चालक और वाहन का पता चल गया है जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी करवाई जाएगी।