आजमगढ़ रिजवान पुत्र अब्दुल्लाह कुरैशी निवासी जालन्धरी थाना कोतवाली आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि वादी मुकदमा की ई रिक्शा वाहन संख्या UP50DT9897 है जो 21/8/2024 को 10 बजे रात को रोडवेज से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 469/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। कर रही पुलिस विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त के नाम 1. सोनू उर्फ इमरान पुत्र स्व0 जमशेद अहमद साकिन ब्लाक नं0 23 कमरा नं0 265 काशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष, 2. जाहिद पुत्र स्व0 आमीर साकिन ब्लाक नं0 24 कमरा नं0 282 काशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष, 3. गोविन्द कुमार उर्फ मंगल प्रसाद पुत्र स्व0 शंकर प्रसाद साकिन म0न0 86 पाण्डेय बाजार थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष को एक ई – रिक्शा रजि0न0 UP50DT9897 व 3 बैट्री व 07 अन्य चोरी की बैटरी के साथ पुरानी जेल के पास कुड़ा डम्पिक यार्ट व पाण्डेय बाजार से समय 20.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों कका चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि रात्रि लगभग 10.00 बजे संजीवनी मेडिकल हाल के सामने से जो ई रिक्शा आप लोगो ने बरामद किया है उसे मै और जाहिद मिलकर चुराये थे और चुराकर पुरानी जेल के गेट के पास जहां नगर पालिका का कूड़ा डंप होता है वहीं छुपाये थे । हमदोनो ई रिक्शा को चोरी कर उसके पार्टस को अलग अलग कर बेच देते है इस ई रिक्शा की भी चारो बैटरी को निकालकर गोविन्द ठठेरा जो पाण्डेय बाजार में रहते है तथा अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज के पास उनकी दुकान है उन्ही को बेच दिये है आप साथ चले तो ई रिक्शा की चारो बैटरी को दिलवा देंगे क्योंकि अभी तक गोविन्द ठठेरा ने गोविन्द ठठेरा ने रूपया भी नही दिया है एक बैटरी की कीमत 3000 रूपये तय थी गोविन्द चोरी की गयी बैटरी को खरीदने व बेचने का धंधा करता है उसके पास चोरी की औऱ भी बैटरी मिल जायेगी हम दोनो गोविन्द के कहने पर ही चोरी करते है तथा गोविन्द बैटरी बेच कर हमे पैसा देता है आज हम लोग चोरी किये गये ई रिक्शा के पार्ट्स को ले जाने के लिये आये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।