आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुटोला लालडिग्गी बांध पर एक अगस्त 2024 को बाढ़ खंड विभाग के द्वारा तहसील प्रशासन व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान बाढ़ खंड विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण सचदेव समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे वहीं तहसील प्रशासन से तहसीलदार करन वीर सिंह मौजूद थे। बाढ़ खंड विभाग के अधिकारियों का दावा था कि लाल डिग्गी बांध से उत्तर से पश्चिम की तरफ जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण कर कच्चे पक्के घर बना लिए गए हैं।
वहीं शासन का निर्देश है कि सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण न हो। इसके अलावा इस अतिक्रमण को हटाने के लिए मंडलायुक्त ने भी निर्देशित किया था। लेकिन एक बार फिर से बांध की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत अर्चना देवी पत्नी ओमप्रकाश व उनके पुत्र अमित सोनकर निवासी मोहल्ला गुरु टोला थाना शहर कोतवाली ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर किया।
शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि पक्षों के मध्य विवादित आराजी ग्राम एलवल में स्थित नंबर 240 बांध अंकित होने के कारण अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश हुआ था जिसके क्रम में 1 अगस्त 2024 को राजस्व टीम, बाढ़ खंड व पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कार्यक्रम को हटाया गया लेकिन उक्त बांध की भूमि पर फिर से स्थानीय लोग अपना कब्जा फिर से शुरू कर दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उक्त विवादित आराजी 240 जो अतिक्रमण कार्यों से मुक्त हो चुकी थी पर पुनः निर्माण न करने दिया जाए ताकि न्याय हो सके।