आजमगढ़ शादी का झांसा देकर बुजुर्ग के साथ फ्राड करनें व हनी ट्रैप फ्राड, पीड़ित दो व्यक्तियो से ठगी का 2,19,000 रूपयें वापस

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा साइबर क्राइम अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में साइबर सेल जनपद आजमगढ़ द्वारा कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों का रूपया-2,19,000 वापस कराया गया। आपको बता दे कि शादी का झांसा देकर फ्राड करने के मामले में थाना क्षेत्र गंभीरपुर निवासी जो कि एक 58 वर्षीय बुजुर्ग हैं, नें एक समाचार पत्र में शादी का विज्ञापन देखा जिसमें दिये गये मोबाइल नम्बर पर वार्ता करनें लगे जिसमें साइबर फ्राडों नें आवेदक से लड़की के आवास में वार्ता किया और आवेदक को अपनें जाल में फंसा कर अपनें खातें में पैसा ट्रान्सफर करा लिया गया। घटना के पश्चात आवेदक ने साइबर सेल में अपनी रिपोर्ट की जिसकी सूचना पर तत्काल साइबर सेल द्वारा जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि आवेदक के पैसे इण्डियन बैंक में गये थे जिसको तत्काल ब्लाक कराते हुए आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया दिया गया।

जागरूकता :- किसी भी विज्ञापन पर आफ लाइन/आन लाइन पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर वार्ता करते समय ध्यान रखे कि फोन पर बात करनें वाला व्यक्ति आपसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पैसों की मांग करनें पर समझ आये की वह फ्राड है और सावधान हो कर पुलिस को रिपोर्ट करें।

हनी ट्रैप फ्राड:- आवेदक थानाक्षेत्र कोतवाली के मोबाइल पर अज्ञात व्हाट्सऐप नम्बर से वीडियों काल आया जिसपर उधर से एक महिला का अश्लिल वीडियों चल रहा था जिसमें आवेदक को फसाकर स्क्रीन रिकार्डिग कर लिया गया तथा स्क्रीन रिकार्डिग का वीडियों भेजकर वायरल करनें की धमकी देकर आवेदक को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करनें लगा जिसमें आवेदक लोक लाज के डर से पैसे ट्रान्सफर कर दिये उसके बाद जब बार—बार पैसों की मांग किया जानें लगा तो आवेदक द्वारा साइबर सेल को सूचना दिया गया। उक्त साइबर फ्राड की जानकारी होते ही साइबर सेल द्वारा जांच कर उक्त फ्राड का व्हाट्सऐप बंद कराते हुए ट्रान्सफर किये गये पैसों की जांच किया गया जो कि एचडीएफसी बैंक के 2 खाते में गया था को तत्काल ब्लाक कराते हुए आवेदक का पैसा वापस कराया गया।

जागरूकता:- किसी अनजान व्यक्ति से वीडियों कालिंग पर बात करनें से बचे यदि किसी के साथ इस प्रकार की हनी ट्रैपिंग की घटना हो तो पैनिक ना हो और ना ही पैसे भेजें तत्काल साइबर सेल/थाना या स्थानीय थानों को बतायें।किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु 1930 हेल्पलाइन डायल करें अथवा साइबर सेल/थाना पर संपर्क कर सकते हैं। आर्थिक साइबर अपराधों की सूचना तीन दिवस में साइबर सेल/साइबर थाना पर देने पर संपूर्ण धन वापस कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!