आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 2024 लोकसभा चुनाव को जिले में सकुशल संपन्न करने के लिए इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सात दिनों तक जिले में निजी वाहनों पर लाउडस्पीकर हूटर और सायरन लगी गाड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में यह निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके लिए 52 टीमों का गठन किया गया है जो की 7 दिनों तक इस अभियान को चलायेंगी। इस अभियान का मुख्य मकसद जिले में जो बड़ी संख्या में सायरन, हूटर और लाउडस्पीकर लगी गाड़ियों चल रही है उन पर रोक लगाना है।
इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि 18 मार्च से इस अभियान को चलाया जाएगा। इस अभियान से पूर्व जिले के सभी नागरिकों को सूचित करते हुए बताया गया है कि जिनकी भी गाड़ियों में सायरन लाउडस्पीकर लगे हैं वह हटा लें। अन्यथा की स्थिति में उन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 52 टीमों का गठन किया गया है जो लगातार जिले में इसकी मॉनीटरिंग भी करेगी।