आजमगढ़ में बंदरों के उत्पात के आए दिन किस्से सामने आते हैं। इसी को लेकर आजमगढ़ के नगर पालिका परिषद की तरफ से एक दिन पूर्व ही बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया था। लेकिन खास बात यह भी है कि बंदरों की उत्पात से खुद उनके ही प्रजाति के बंदर भी नहीं बच पा रहे हैं। इसी क्रम में एक छोटी फीमेल बंदर को कई बंदरों ने दौड़ा लिया और घेर लिया था। भागती हुई फीमेल बंदर आजमगढ़ शहर के रैदोपुर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में एसपी सिटी के आवास पर पहुंच गई।
इस दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल व उनकी पत्नी सुमन भी आवास पर मौजूद थीं। छोटी फीमेल बंदर के भाग कर जान बचाने के उद्देश्य से उनके आवास पर आने को लेकर एसपी सिटी की पत्नी ने उसको शरण दी। खास बात है कि एसपी सिटी की पत्नी के पास फिमेल बंदर के आते ही उसको भी अपनापन का एहसास हुआ और वह यहीं पर रह गई।
एसपी सिटी ने बताया कि फीमेल बंदर थोड़ी सी घायल हुई है। जिसको इलाज के लिए डॉक्टर पास ले जाए जा रहा है वहीं एसपी सिटी की पत्नी सुमन ने बताया कि वह अहिंसा में विश्वास रखती हैं और पशु प्रेमी भी हैं। शायद इसका एहसास उस छोटी फीमेल बंदर को भी हो गया था कि यहां पर उसको शरण मिल जाएगी। कहा कि अभी इसको बाहर छोड़ेंगे तो शायद बंदर फिर इसपर हमला कर देंगे। उन्होंने बताया कि बंदर को बुखार है और थोड़ी चोट भी है जिसका वह इलाज करा देंगी। फिलहाल फीमेल बंदर एसपी सिटी की पत्नी के आसपास ही या उनके गोद में ही रह रही है।