आजमगढ़ प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कार्यकर्ताओ को दिया चुनाव जीताने का मंत्र, कहा लोक सभा चुनाव में 400 सीटों से अधिक सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी जी की तीसरी बार प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा लालगंज की क्लस्टर बैठक फूलपुर पवई के बाबा बैजनाथ पीजी कॉलेज सकतपुर सुक्खीपुर में आयोजित किया गया। जिसमें लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, विधान सभा संयोजक, विधान सभा प्रभारी की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्लस्टर प्रभारी व उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री व आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री माननीय सूर्यप्रताप शाही जी उपस्थित रहे। क्लस्टर प्रभारी व उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री माननीय सूर्यप्रताप शाही जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सभी लाभार्थियों से मिलेंगे चाहे वह सरकार की किसी भी योजना के माध्यम से लाभान्वित हुआ हो।

उन्होंने कहाँ की जिससे इस बार के लोक सभा चुनाव में 400 सीटों से अधिक सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाया जा सके। हमारे सभी कार्यकर्ता साथियों को दिन रात मेहनत करनी होगी। एक एक पदाधिकारी, चाहें वह बूथ अध्यक्ष हो या पन्ना प्रमुख सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभायेगे तो निश्चित ही विजय श्री हासिल होगी।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनाव तक दिन रात एक कर के लालगंज लोकसभा को जिताने का काम करेगा। पूरे जिले में सभी कार्यकर्ता लाभार्थियों के घर घर जा कर उनसे संपर्क किया जायेगा।भारतीय जनता पार्टी लालगंज का हर कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का शत प्रतिशत पालन करेगा। कार्यक्रम से पूर्व भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फुलवरिया में माननीय मंत्री जी के आगमन पर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!