आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में बीजेपी की कलस्टर बैठक में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन सत्रों में आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिया।समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के अखिल भारतीय प्रवास के अंतर्गत कार्यकर्ताओं के साथ तीन अलग अलग बैठक में शामिल हुआ हूं।
लगातार तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं। भले ही मैं एक बड़े राज्य का मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मूल रूप से एक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग अलग नेताओं के लिए प्रवास बनाए हैं उसी के क्रम मेंमैं आजमगढ़ यूपी में हूं। लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी, संयोजक से लेकर अन्य लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं। जो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है उसका कुशलता के साथ निर्वहन कर रहा है।
अयोध्या के बाद जो दृश्य बन रहा है उससे विकास का नया प्रतिमान बन रहा है। सौ करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या के लिए मोदी एक चेहरा बन कर सामने आया है। लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी। सभी कार्यकर्ता अपने संगठन की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जैसे ही लोकसभा के चुनाव की घोषणा होगी सभी कार्यकर्ता अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लग जायेंगे।
MP सीएम के आगमन के दौरान पुलिस का भी गजब कारनामा सामने आया
आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन के दौरान आजमगढ़ पुलिस का एक गजब कारनामा सामने आया है जहां पर आजमगढ़ के सीओ सदर अंडर ट्रेनिंग आईपीएस शुभम अग्रवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बुजुर्ग सिपाही को खाना खाने से मना कर रहे हैं और ड्यूटी पर वापस लौट के निर्देश दे रहे हैं वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस महक में में हड़का बचा हुआ है आपको बता दें कि 2021-22 के आईपीएस फॉर्म अग्रवाल बतौर क्षेत्राधिकार सतर्क के पद पर आजमगढ़ में तैनात हैं और अंडर ट्रेनिंग काम कर रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की छवि पर बेहद गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।