फरवरी में बोर्ड एक्जाम, युवा के दिलों-दिमाग में राम नाम
आजमगढ़ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को करे के भाव व उत्साह के साथ यह 19 वर्षीय युवा पटना से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकल पड़ा है। खास बात यह भी है कि आगामी 03 फरवरी से इस युवा के बोर्ड एग्जाम है। इण्टरमीडिएट की परीक्षा इन्हें देनी हैं, लेकिन रामकाज कीजे बिना, मोहे कहाँ विश्राम के भाव से ये अध्योध्या नगरी की तरफ़ बढ़े जा रहे हैं।
12 जनवरी को पटना सिटी से अपनी पैदल यात्रा अपनेएक मित्र के साथ शुरू करने वाले इस युवा का नाम शिवम् पासवान है। शिव, रामदर्शन के लिए 400 किमी पैदल यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के आठवें दिन वह जनपद में थे।लगभग 220 किमी का सफर पैदल तय कर लेने के बाद भी उनके चेहरे पर कोई शिकन, कोई थकान नजर नहीं आई। आस्था के मार्ग पर उनके कदम स्वचालित रूप से आगे बढ़ते नज़र आये ।