आजमगढ़ सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को हाई कोर्ट से लगा झटका जहरीली शराब कांड में नहीं मिली जमानत

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने रमाकांत यादव को जहरीली शराब हत्याकांड में जमानत देने से इंकार कर दिया है। बता दे की रमाकांत यादव आजमगढ़ के फूलपुर पवई से सपा के विधायक हैं।

आपको बता दें कि फरवरी 2022 में अहीरौला थानाक्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी। दुकान रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के नाम से रजिस्टर्ड था पुलिस की विवेचना में यह सामने आया कि यह दुकान बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव की है।

हाई कोर्ट ने कहाँ कि यह बहुत ही गंभीर अपराध है। और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। सपा विधायक रमाकांत ने अपनी जमानत की गुहार लगाते ने कहा कि एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, और साथ ही चार बार सांसद और पांच बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में भी वो विधायक हैं इसलिए विरोधी लोग उन्हें फंसाने की साजिश कर रहे हैं। इस समय बाहुबली विधायक फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बन्द हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!