आजमगढ़ देशभर में चालकों के संगठनों की तरफ से हुई हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्टेशन पर बुरा असर पड़ा है। जिसके चलते पेट्रोलियम के टैंकर भी जनपद में नहीं पहुंच पा रहे हैं। आजमगढ़ में भी पेट्रोलियम के टैंकरों के न पहुंचने के चलते पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल की किल्लत की आशंका को लेकर मंगलवार की शाम को भारी भीड़ अपने वाहनों के साथ उमड़ पड़ी।लोगों में अफरा तफरी का माहौल था और धक्का मुक्की चल रही थी।
लोगों का कहना था कि पूरे देश में जब तेल नहीं पहुंच रहा है तो यहां भी यही स्थिति होने वाली है। इसके चलते वह अपने वाहन की टंकी को फुल करना चाहते हैं। चाहे इसके लिए जितना इंतजार करना पड़े। घंटों कतार में लगकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं अफरा तफरी की सूचना के बीच कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। कुल मिलाकर लोग हर हालत में अपने वाहन में ईंधन भराने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।