आजमगढ़ चालकों की हड़ताल के चलते सिविल लाइन समेत अन्य पेट्रोल पंप पर वाहनों में पेट्रोल व डीजल भराने के लिए उमड़ी भारी भीड़, मची रही अफरा तफरी

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ देशभर में चालकों के संगठनों की तरफ से हुई हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्टेशन पर बुरा असर पड़ा है। जिसके चलते पेट्रोलियम के टैंकर भी जनपद में नहीं पहुंच पा रहे हैं। आजमगढ़ में भी पेट्रोलियम के टैंकरों के न पहुंचने के चलते पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल की किल्लत की आशंका को लेकर मंगलवार की शाम को भारी भीड़ अपने वाहनों के साथ उमड़ पड़ी।लोगों में अफरा तफरी का माहौल था और धक्का मुक्की चल रही थी।

लोगों का कहना था कि पूरे देश में जब तेल नहीं पहुंच रहा है तो यहां भी यही स्थिति होने वाली है। इसके चलते वह अपने वाहन की टंकी को फुल करना चाहते हैं। चाहे इसके लिए जितना इंतजार करना पड़े। घंटों कतार में लगकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं अफरा तफरी की सूचना के बीच कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। कुल मिलाकर लोग हर हालत में अपने वाहन में ईंधन भराने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!