24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का किया अनावरण।
आज़मगढ़ की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है उसी क्रम में दो दिन पूर्व हुई घटना को लेकर सूचना मिली कि विजय यादव निवासी ग्राम मनचोभा ककरहटा थाना शहर कोतवाली के साथ मोजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेस-वे अण्डरपास के नजदीक अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर पल्सर मोटर साइकिल UP50AA 2556 व सैमसंग मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे, जिसमें पुलिस द्वारा मुकम्मा सं. 669/23 धारा 392 के तहत दर्ज करके विवेचना करते हुवे कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस के अनुसार बीती रात को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर टीम के साथ ग्राम मोलना मोड़ पर मौजूद थे, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बम्हौर पुराने पुलिया पर जो मोटर साइकिल की लूट हुई है वही लुटेरे लूट की मोटर साइकिल से शाहगढ़ की तरफ से आने वाले है किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस बम्हौर अण्डर पास पहुंचकर गहन चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जिनसे रोकने का प्रयास किया गया तो तेज गति से भागने लगे एक मोटर सवार साइकिल अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। किन्तु दूसरे मोटर साइकिल सवार गिर गया और पैदल ही भागने लगे जिसे घेर लिया गया। मोटर साइकिल सवार बदमाश पुलिस बल पर जान मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस मुठभेड़ की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया जिसके बाये पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश का उपचार हेतु सीएचसी मुबारकपुर भेजा गया जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
घायल बदमाश की पहचान नीतीश यादव निवासी ग्राम डाहा महीनवा थाना जहानागंज जिसका हाल पता नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर के रूप में हुई। उसके पास से तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल चोरी की एवं लूट की मोबाइल सैमसंग तथा लूट का 500 रूपया नकद बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि इसके टीम के तीन सदस्य फरार हुवे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।