आजमगढ़ मुर्दा पहुंचा सदर तहसील बोला साहब मैं जिंदा हूं एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ के सदर तहसील क्षेत्र में जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शनिवार को सदर तहसील पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित वकील अहमद पुत्र उमर निवासी मोहम्मदपुर के अनुसार वह बचपन से ही कोलकाता में रहता आया है। आजमगढ़ करीब 70 वर्ष बाद आया है। फिलहाल आजमगढ़ शहर के गुलामी का पूरा में रिश्तेदार के यहां रह रहा है। उसकी भूमि सिधारी थाना के डुगडूगवां में चक नंबर 134 136 139 है। जिसको कि फर्जी तरीके से पीड़ित को 40 वर्ष पूर्व मृत दिखाकर एडवोकेट श्याम नारायण व राज नारायण, नसीम, बशीर, अशफाक समेत अन्य लोगों ने फर्जी रजिस्ट्री दिखा कर हड़प लिया है। उसको इसकी जानकारी नहीं थी। मामले में वकील अहमद के रिश्ते में भतीजे सैफ अली खान ने बताया कि उसने जब जमीन के बारे में तहकीकात की तब इसकी जानकारी हुई इसके बाद वह अपने चाचा वकील अहमद को कोलकाता से लेकर यहां आया है और सही नाम दर्ज कराने के लिए दौड़ भाग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!