आजमगढ़ में पहली बार कामकाजी व घरेलू 50 वर्ष प्लस महिलाओं को मंच पर प्रदर्शन का मिला मौका

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ कृति और सभ्यता को साथ ले विकास की ओर अग्रसर आजमगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित* होने वाले आगामी 5 दिवसीय 18 से 22 सितंबर को होने वाले आजमगढ़ महोत्सव 2024 के संदर्भ में आकांक्षा समिति द्वारा महिला प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के क्रम फैशन शो का आयोजन किया गया।जिसके सेमीफाइनल राउंड का आयोजन हरिऔध कला केंद्र के सभागार में संपन्न हुआ।

फैशन शो का शुभारंभ/उद्घाटन श्रीमती माधवी मीना धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा किया गया फ़ैशन शो में कुल 25 डिजाइनर 125 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। फैशन शो में कुल सभी 25 डिजाइनर ने अपने तीन- तीन मॉडलों के साथ विभिन्न परिधानो में रैंप पर कैट वाक किया। सभी डिजाइनर के द्वारा बनाए गए परिधान के थीम अपने आप में खास और भिन्न रहे किसी ने जहां वेस्ट मैटेरियल से परिधान तैयार किया था तो किसी ने जुट से, किसी डिजाइनर के द्वारा प्लास्टिक के परिधान बनाए गए थे तो वहीं अन्य डिजाइनर के द्वारा दैनिक अखबार से तैयार परिधान भी अपने आप में बेहद आकर्षक लगे जो अपने आप में ही बेहद खास नजर आ रहे थे लोगों की कल्पना से परे अखबार से तैयार परिधान को धारण कर मॉडल्स ने खूब वाहवाही बटोरी।

विशेष आकांक्षा समिति द्वारा महिलाओं के आत्मबल को बढ़ाने के मद्देनजर आजमगढ़ के इतिहास में पहली बार कामकाजी घरेलू 50 वर्ष प्लस की महिलाओं के लिए आकांक्षा समिति के द्वारा फैशन शो में अवसर दिया गया था जिसमें जनपद के बिभिन्न स्थानों गांव शहर की महिलाओं ने भाग लिया जनपद में पहली बार 50 प्लस उम्र की कामकाजी घरेलू महिलाओं को पहली बार मंच प्रदान किया गया मंच पर पहली बार अपना प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतियोगी महिलाओं का आत्मविश्वास देखते ही बनता था रैंप पर उनके प्रदर्शन देखकर लोगों द्वारा ख़ूब उत्साह वर्धन किया गया सभी प्रतियोगियों के लिए खूब तालियां वाहवाही हुई पहली बार मंच पर प्रदर्शन करने के अवसर मिलने पर महिलाएं काफी प्रसन्नचित दिखाई दीं।

तो वही सभागार में मौजूद आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा0 श्रीमती अंगिरा भारतद्वाज उपाध्यक्ष श्रीमति श्रद्धा खटाना, श्रीमती नूपुर गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी सदस्यों तथा दर्शकों द्वारा खूब तारीफ़ हुई तथा सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया गया सभी प्रतियोगियों से आकांक्षा समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी ने परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें प्रमाणपत्र तथा पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

बता दें की 25 अगस्त तथा 1 सितंबर को हुए आडिशन के चयनित प्रतियोगियों द्वारा आज सेमीफाइनल में प्रतिभाग किया गया।अन्य चयनित डिजाइनर मॉडल का फाइनल मुकाबला मुख्यमंच राजकीय पॉलिटेक्निक में 20 तारीख को होगा । दिनांक 14 सितंबर को हरिऔध कला भवन में नृत्य एवम् गायन का आडिशन प्रतियोगियों के लिए रखा गया है इच्छुक पात्र प्रतियोगी 10 बजे से ऑडिशन के लिए आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!