आजमगढ़ जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 25 मई को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम का थीम सांग लांच किया

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज मतदान करने के लिए जागरूक करने उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम का थीम सांग लांच किया गया। लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो, इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ें और अपना मतदान करें। उन्होने कहा कि जहां पर मतदान प्रतिशत कम है, वहां के लोगों को जागरूक करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाय। उन्होने कहा कि जो लोग जनपद के बाहर जाकर कार्य कर रहे हैं, उनके घर वालों से मिलकर 25 मई के दिन मतदान करने हेतु जनपद में आने के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होने डीआईआईएस एवं बीएसए को निर्देश दिया कि स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों से लिखित में शपथ पत्र लें कि 25 मई के दिन मतदान अवश्य करेंगे।

उन्होने कहा कि अच्छा नेतृत्व व अच्छी सरकार तभी प्राप्त होगा, जब सभी लोग मिलकर इस निर्वाचन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बसों में भी स्वीप के थीम सांग को बजाया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 09 मई से 20 मई 2024 तक सायं 5ः00 बजे समस्त तहसील मुख्यालय, समस्त ब्लाकों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में मशाल जुलुस निकाली जायेगी। नगर क्षेत्र के अन्तर्गत शिब्ली कालेज से पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, बड़ादेव होते हुए में मशाल जुलुस निकाली जायेगी, जिसमें कुल 600 लोग प्रतिभाग करेंगें, लगभग 300 छात्र/छात्रा, 50-50 प्रतिभागी एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, स्काउट्स तथा स्टेडियम से तहसील विकास भवन कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण, महिला संगठन व्यापार मण्डल तथा रोटरी क्लब इत्यादि से लगभग 200 व्यक्ति शामिल होंगे।

उन्होने कहा कि मशाल यात्रा के आगे म्यूजिक सिस्टम होगा। लगभग 300 नारे के बोर्ड तथा 100 मशाल जुलुस के मध्य एवं अन्त में ई-रिक्शे पर इलेक्शन थीम सांग बजेगा। उन्होने बताया कि 11 मई को पिंक स्कूटी रैली निकाली जायेगी। यह पिंक स्कूटी रैली हरिऔध कला भवन आजमगढ़ से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट, सिविल लाइन, रोडवेज, बवाली मोड़, हरबंशपुर, पहलवान तिराहा, नरौली, हाईडिल चौराहा, सरोज हास्पिटल, लाइफ लाइन हास्पिटल, रैदोपुर, काली चौरा, कोट, हर्रा की चुंगी तिराहा, मुकेरीगंज, पहाड़पुर चौक, बड़ादेव होते हुए नगर पालिका चौराहा पर समाप्त होगी। जिसमें लगभग 300 नारी शक्तियाँ प्रतिभाग करेंगी। जिसमें 100-100 शिक्षिकाएं, पुलिस महिलाकर्मी 50 महिलाएं, महिला संगठन से 20 एन०सी०सी० स्काउट्स कैडेट 20 प्रतिभागी आकांक्षा समिति से, 20 महिला कर्मचारी, 20 जी०जी०आई०सी० इत्यादि से रहेंगी। लगभग 100 गुब्बारे आकाश में उड़ाने हेतु तथा प्रति स्कूटी 2 पिंक गुब्बारा, समस्त प्रतिभागियों का कलर कोड पिंक होगा तथा हेलमेट अवश्य लगा होना चाहिए,रैली के आगे इलेक्शन थीम सांग से सजी हुयी जीप चलेगी। 13 मई को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा, जो स्टेडियम से प्रारम्भ होकर जिला अस्पताल पर समाप्त होगी।

15 मई को ई-रिक्शा रैली निकाली जायेगी, जो बीजेपी कार्यालय से बवाली मोड़ होते हुए पहलवान तिराहा, रेलवे स्टेशन, परानापुर, आरटीओ कार्यालय, बांध रोड, होटल गोल्डेन फार्च्यून, बड़ा गणेश मंदिर, पाण्डेय बाजार, ब्रम्हस्थान होते हुए करतालपुर पर समाप्त होगी। सभी रिक्शे गुब्बारे तथा बैनर से सजे होंगे तथा बीच-बीच में इलेक्शन का थीम सांग भी बजेगा। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 20 मई को मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 17, 18 व 19 मई को सायं 6ः00 बजे से 10ः00 बजे तक मेहता पार्क आजमगढ़ में स्ट्रीट वेन्डर प्रदर्शनी लगायी जायेगी। जिसमें 10-10 ठेले जो सजे हुए होंगे तथा वहां पर सेल्फी स्टैंड और सिग्नेचर वाल तथा बैठने की व्यवस्था के साथ थीम सांग की व्यवस्था होगी तथा छोटे बच्चों के लिए खेल-कूद के झूले इत्यादि की व्यवस्था होगी।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि टर्न आउट वाले बूथों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को 25 मई के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सी०एम०ओ० शहर के प्रमुख चौराहों तथा चिकित्सालयों पर बैनर तथा थीम सांग का प्रदर्शन/प्रसारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि डी०एस०ओ० थीम सांग को समस्त पेट्रोल पम्पों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में यथा सम्भव कोटे की दुकानो इत्यादि पर बजाने की व्यवस्था करें। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई में प्रयुक्त वाहनों पर थीम सांग का प्रसारण कराया जाये। उन्होने डीआईओएस को निर्देश दिया कि युवा मतदाता तथा उनके अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से समस्त विद्यालयो तथा कोचिगों में थीम सांग का प्रसारण तथा पैरेन्ट टीचर मीटिंग के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही किया जाये।

उन्होने कहा कि बी०एस०ए०, बी०डी०ओ० तथा डी०पी०आर०ओ० थीम सांग का प्रचार-प्रसार स्कूलों तथा ग्रामीण क्षेत्रों तथा मुख्य बाजारों में कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला कृषि अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के अधिकृत फर्टीलाइजर की दुकानों के माध्यम से अधिकाधिक कृषक भाईयों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु थीम सांग को बजायें तथा चुनाव का पर्व देश का गर्व बैनर लगाने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!