आजमगढ़ गलाघोटूँ से हुई मौतों का मामला सदन में उठायेगी कांग्रेस प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज़मगढ़ पहुँचा प्रतिनिधि मंडल

Advertisements
Ad 21

आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सांसद राकेश राठौर और संगठन महासचिव अनिल यादव आज़मगढ़ के सीधा सुल्तानपुर गाँव पहुँचे। मिर्ज़ापुर के सीधा सुल्तानपुर गाँव में गलाघोटूँ बीमारी से पाँच बच्चों की मौत हो गई थी। ज़िले के कई गाँव इस बीमारी से प्रभावित हैं। मीडिया में जारी बयान में सांसद राकेश राठौर ने कहा कि गलाघोंटू से हो रही मासूम बच्चों का सवाल संसद में उठाया जाएगा। पिछले एक महीने में आठ बच्चों की मौत हो गई और प्रशासन सो रहा है। उन्होंने कहा कि मरने वाले बच्चे बेहद गरीब हैं।

ज़्यादातर नट समाज से आते हैं। सीधा सुल्तानपुर पहुँचे सांसद राकेश राठौर ने कहा कि विकास का डोल बजाने वाली सरकार को सीधा सुल्तानपुर गाँव आकर देखना चाहिए कि गाँव-गरीब को भाजपा सरकार ने किस स्थिति में पहुँचा दिया है। गाँव तक पहुँचने की सड़क नदारत है। शौचालय नहीं है। आवास नहीं है। गरीब जनता का जीवन नरकीय बना हुआ है।

संगठन महासचिव व पूर्व प्रत्याशी निज़ामाबाद अनिल यादव ने बताया कि महासचिव प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर सांसद जी मिर्ज़ापुर ब्लॉक के सीधा सुल्तानपुर गाँव आये हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की प्रशासन की लापरवाही के वजह से बीमारी लगातार फैल रही है। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद लापरवाही से प्रशासन बाज नहीं आ रहा है।

ज़िले के कई गाँवों में इस बीमारी का असर देखने को मिल रहा है। अनिल यादव ने कहा कि सीधा सुल्तानपुर में नट बस्ती में मूल भूत सुविधा तक नहीं है। नालियाँ गंदगी से भरी हैं। शौचालय तक की दिक़्क़त है। सीधा सुल्तानपुर गाँव के दौरे के बाद प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी आज़मगढ़ से मुलाक़ात करके लापरवाही कर रहे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही, गलाघोंटू से मरे बच्चों के परिजनों के लिए आवास, गाँव में शौचालय, जल निकासी के लिए नालियाँ, संक्रमित बच्चों के इलाज की गारंटी और मरे बच्चों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये का मुआवजा की माँग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!