आजमगढ़ जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा – गुड्डू जमाली, सपा एमएलसी ने दो ट्राई साइकिल, तीन ठेला व तीन लोगों को चेक देकर की मदद

Advertisements
Ad 21

आज़मगढ़ समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने आजमगढ़ आवास से ज़िले के विभिन्न गांव वा क्षेत्र में अपने निजी फंड से 2, दो विकलागों व असहायों में ट्राई साइकिल और 3 तीन ठेला 1 ,एक साइकल वितरण किया वा तीन गरीबों को इलाज अथवा लड़की को शादी के लिए चेक द्वारा मदद किया। जहां ट्राई साइकिल वा ठेला अथवा साइकल पाने वालों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

शाह आलम गुड्डू जमाली ने ये कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा । क्योंकि गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है, मैं जब राजनीत में नहीं भी था तब भी गरीबों असहायों की मदद करता रहता था आज मैं जो कुछ भी हूं इन्हीं की दुआओं आशीर्वादों की बदौलत हूं। मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा।

एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य है कि गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है ना की राजनीति से कोई लाभ लेना है। मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना है! उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह,(ईश्वर),का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं यह तो उनका एहसान है कि मुझ पर भरोसा करते हैं मुझे इस लायक समझते हैं ,मैं जनता की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा क्योंकि (खिदमत) सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह किसी और कार्य से नहीं मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!