आजमगढ़ में मतगणना की तैयारी पूरी तरह से की जा चुकी है सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना आज 4 जून होगी जिसको लेकर जनपदीय उच्चाधिकारी सुदृढ़ व्यवस्था प्रबन्ध में जुटे हुए है। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि 68 लालगंज के अन्तर्गत आने वाली पाँच विधानसभाओं की मतगणना भारतीय खाद्य निगम चकवल में और 69 आजमगढ़ के अन्तर्गत आने वाली कुल पाँच विधानसभाओं की मतगणना भारतीय खाद्य निगम बेलईसा में सम्पन्न होगी। मतगणना स्थल पूरी तरह से तैयार है।

आपको बता दे की प्रत्येक विधानसभा में कुल 14 टेबल और प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कामिकों की नियुक्ति की जा चुकी है। प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ प्रभारी है तथा प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक मतगणना पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक है।69 आजमगढ़ लोक सभा में 20 गणना टेबल एवं 1 आरओ टेबल,3 रिजर्व टेबल लगायी गई है तथा 68 लोकसभा लालगंज में 18 गणना टेबल, 1 आरओ टेबल एवं 3 रिजर्व टेबल लगायी गई है इसके अलावा मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!