आजमगढ़ में दुर्गा शक्ति संस्थान द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर जिले समेत प्रदेश की माताओं को सम्मान देने का कार्यक्रम किया गया

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ :- हर साल की तरह इस बार भी दुनिया भर में Mother’s Day के रूप में मनाया गया। मां से अपने प्यार का इजहार करने का अपनी जिंदगी में मां को उसकी अहमीयत बताने का वो आपके लिए कितनी खास है। ये एहसास कराने का ये बेहतरीन मौका होता है। यूं तो अपनी भावनाओं को अलफाज़ देने के लिए कुछ लोग लिखते हैं। तो कुछ प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं को पढ़ते हैं। कुछ सुनते हैं तो कुछ फिल्मी गाने को गुनगुनाते हैं और अपनों से मां की ममता का गुणगान करते नहीं थकते हैं क्योंकि हर महिला-पुरूष के जीवन में मां का किरदार ही सबसे अहम होता है। वो कहते हैं ना कि मेरी तकलीफ में मुझसे ज्यादा मेरी मां ही रोई है। खिला-पिला के मुझको मां मेरी कभी-कभी भूखे पेट भी सोई है।

आपको बता दे कि आजमगढ़ जिले की दुर्गा शक्ति संस्थान द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर जिले समेत प्रदेश की माताओं को सम्मान देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा शक्ति संस्था की संरक्षक पूजा सिंह और उनकी टीम में शामिल कई पदाधिकारियों ने किया। इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पूजा-आराधना कर किया गया।इस वर्ष मातृ शक्ति सम्मान 2024 की लिस्ट पर नजर डालें तो इस सूचि में ऐसी-ऐसी महिलाएं शामिल हैं। जिन्होंने अपने हौसले से दिव्यांगता को हराया जिन्होंने अपने जोश और जज्बे से समाज को एक नई राह दिखाई है। इसके अलावा कुछ महिलाओं को परिवार के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि इस वर्ष मातृ शक्ति सम्मान उन महिलाओं को दिया गया जिन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समाज के उत्थान में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए डॉक्टर विपिन यादव ने बताया कि नारी शक्ति संस्थान का ये कार्यक्रम उन सभी महिलाओं को आगे बढ़कर समाज को एक नई दशा और दिशा देगा और सम्मानित महिलाओं से प्रेरणा लेकर जिले समेत प्रदेश की अन्य महिलाएं भी आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी। जिससे आने वाले वक्त में तमाम मुश्किलों का सामना कर भविष्य की राह आसान करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!