आजमगढ़ किसी ने खूब कहा है कि “हर एक घर में दिया भी जले अनाज भी हो अगर न हो कहीं ऐसा तो एहतिजाज भी हो रहेगी वा’दों में कब तक असीर ख़ुश-हाली हर एक बार ही कल क्यूँ कभी तो आज भी हो ! कहते है कि जब इंसान की नीयत साफ रहती है तो हर दुख दर्द में समाज की सेवा करने वाला इंसान भगवान का श्वरूप होता है ऐसा ही एक काम छात्र नेता दीपक पाठक माइकल ने कर के दिखाया है आजमगढ़ लालगंज लोक सभा क्षेत्र के सरायमीर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दरीखा गांव में बीते हफ्ते सिलैंडर फटने से राजेन्द्र चौरसिया के घर में लगी भीषण आग से घर गृहस्ती जलकर खाक में मिल गई एवं लाखों के सामन के साथ जानवर भी जल गए । परिवार आर्थिक रूप से बिखर गया और खाने पीने की सामान तक के लिए पूरा परिवार मोहताज हो गया है,परिवार ने सरकार एवं जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगाई है जबकि युवा समाजसेवी दीपक पाठक “माइकल” मंत्री छात्रसंघ, पूर्व जिला उपाध्यक्ष छात्रसभा ने परिवार से मिलकर आर्थिक मदद कर सांत्वना दिया एवं परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया।