आजमगढ़ राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित हुए कार्यक्रम का DM ने किया उद्घाटन

Advertisements
Ad 21

आजमगढ़ राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के 20 वर्ष पूरे होने पर रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन ब्लड सेन्टर मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनीत सिंह चहल जिला अधिकारी द्वारा फीता काट कर विधिवत रक्तदान शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में डा० आमोद कुमार अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ डा० अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़, डा० उमासरन पाण्डेय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तथा मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के आर्थो सर्जन डा० बी० के० श्रीवास्तव तथा ब्लड सेन्टर के सुभाष पाण्डेय टेक्निकल सुपरवाइजर इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

जनपद स्तर पर चयन कि गयी 04 सस्थांये 01 आल इंडिया रूरल फडरेशसन, 02 रक्तदानी मित्र मानव सेवा संगठन 03 प्रयास सामाजिक संगठन, 04. संत निरंकारी मिशन, तथा जनपद स्तर पर चयनित पुरूष रक्तदाता जिन्होने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अधिकतम रक्तदान किये 01 अखिलेश मिश्रा गुड्डू जी 02 मनीष कृष्णा 03 राम यादव 04 जय प्रकाश चौधरी तथा महिला रक्तदाताओं में अधिक रक्तदान करने वाली महिलाएँ 01 प्रज्ञा राय 02 पुनम सिंह 03 सुमन सिंह आदि को जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रसस्ति पत्र एंव मोमेन्टो देकर सम्मानित किये।

जिलाधिकारी महोदय ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने कि सलाह दी। महोदय द्वारा आज के कार्यक्रम में रक्तदान कर रहे लोगो से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। महोदय द्वारा ब्लड सेन्टर यूनिट के निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में रक्तदाताओं के ब्लड की जाँच के लिए स्थापित एडवांस Chemi luminiescennce Machine से वायरल मार्ककर टेस्ट (HIV, HBsAg, HCV, Syphilis की Elisa के एडवांस एंव फुल्ली आटोमेटिक टेक्निक से सभी ब्लड़ों कि जाँच कि जा रही है। उक्त टेक्निक कि जाँच से वायरस विडों पीरियड में भी डिटेक्ट हो जाता है। महोदय द्वारा उक्त मशीन के सफल संचालन हेतु प्रमुख अधीक्षक एंव ब्लड सेन्टर के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। निरीक्षण में पाया गया कि ब्लड सेन्टर में स्थापित सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरिसिस मशीन का इन्स्टालेशन कम्पनी द्वारा हो गया है लेकिन औषधि अनुज्ञापन नियंत्रक प्रधिकारी लखनऊ के स्तर से लाइसेन्स प्रक्रिया अधीन है जिसपर जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रमुख अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरिसिस मशीन लाइसेन्स हेतु पूर्व में भेजे गये पत्रों को संलग्न कर जिलाधिकारी को लाइसेन्स कि आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!